आओ पर्यावरण सुधारें /धनंजय ‘धीरज’

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है, लोगों में पर्यावरणीय स्वास्थ्य के प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना। हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को बचाना कितना जरूरी है। हर साल दुनियाभर में 26 सितंबर को विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। 

आओ पर्यावरण सुधारें /धनंजय 'धीरज'

आओ पर्यावरण सुधारें / धनंजय ‘धीरज’

आओ पर्यावरण दिवस का मन से मान करें।

पर्यावरण सुधारें जग को जीवन दान करें ।

इसमें लेते श्वास यही जीवन हैं अपना ।

स्वच्छ वायु के बिना जगत् में जीवन सपना ।

जिएँ और जीने दें सबको सुख का दान करें।

पर्यावरण सुधारें जग को जीवन दान करें ।

तरह-तरह के स्वयं प्रदूषण हम फैलाते हैं।

बदबू धुआँ भर के मन में हर्षाते हैं।

मिलों, कारखानों की दूषित गैसें पान करें।

पर्यावरण सुधारें जग को जीवन दान करें ।।

पढ़ते सुनते आए जल तो अपना जीवन है।

पीने को, जीने को, फसलों को संजीवन है।

रंग रसायन डाल, नहीं नदियों में जहर भरें।

पर्यावरण सुधारें जग को जीवन दान करें ।

तरह तरह की आवाजें जो शोर बढ़ाती हैं।

मन मस्तिष्क विकार घृणा आक्रोश बढ़ाती हैं।

शांति मंत्र सीखें तन-मन जीवन की पीर हरें ।

पर्यावरण सुधारें जग को जीवन दान करें ।

Leave a Comment