शिक्षक दिवस पर कविता
शिक्षक से है ज्ञान प्रकाश ।
शिक्षक से बंधती है आस।
शिक्षक में करुणा का वास।
जिनके कृपा से चमके अपना ताज।
चलो मनाएं , शिक्षक दिवस आज।
शिक्षक दिलाते हैं पहचान ।
शिक्षक से ही बनते महान ।
शिक्षक होते गुणों की खान।
निभायेंगे हम ये सम्मान का रिवाज।
चलो मनाएं , शिक्षक दिवस आज।
जग में सुंदर, गुरू से नाता।
बिन गुरु ज्ञान कौन है पाता?
गुरु ही होते हैं सच्चे विधाता ।
शीश नवाके आशीष पाऊंगा आज ।
चलो मनाएं , शिक्षक दिवस आज।
शिक्षक होते हैं रचनाकार ।
ज्ञान से करते हैं चमत्कार ।
बंजर में भी ला देते हैं बहार।
वो जो चाहे वैसे बन जायेगी समाज।
चलो मनाएं , शिक्षक दिवस आज।
मनीभाई ‘नवरत्न’, छत्तीसगढ़
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद