धरती हमको रही पुकार
धरती हम को रही पुकार ।
समझाती हमको हर बार ।।
काहे जंगल काट रहे हो ।
मानवता को बाँट रहे हो ।
इससे ही हम सबका जीवन,
करें सदा हम इससे प्यार ।।
धरती हमको रही पुकार ।।
बढ़ा प्रदूषण नगर नगर में ।
जाम लगा है डगर डगर में ।
दुर्लभ हुआ आज चलना है ,
लगा गन्दगी का अम्बार ।।
धरती हमको रही पुकार ।।
शुद्ध वायु कहीं न मिलती है ।
एक कली भी न खिलती है ।
बेच रहे इसको सौदागर ,
करते धरती का व्यापार ।।
धरती हमको रही पुकार ।।
पशुओं को बेघर कर डाला ।
काट पेड़ को हँसता लाला ।
मौसम नित्य बदलता जाता ,
नित दिन गर्मी अपरम्पार ।।
धरती हमको रही पुकार ।।
आओ मिलकर पेड़ लगायें ।
निज धरती को स्वर्ग बनायें ।
हरा – भरा अपना जीवन हो ,
बन जाये सुरभित संसार ।।
धरती हमको रही पुकार ।।
पर्यावरण बचायें हम सब ।
स्वच्छ रखें घर आँगन सब ।
करे सुगंधित तन मन सबका ,
पंकज कहता बारम्बार ।।
धरती हमको रही पुकार ।।
आदेश कुमार पंकज
रेणुसागर सोनभद्र
उत्तर प्रदेश
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद