हाथी पर कविता

हाथी पर कविता:- हाथी आता झूम के

बाल कविता
बाल कविता



हाथी आता झूम के,
धरती मिट्टी चूम के,
कान हिलाता पंखे जैसा,
देखो मोटा ऊँचा कैसा ?
सूँड हिलाता आता है,
गन्ना पत्ती खाता है।
हाथी के दो लंबे दाँत,
सूँड़ बनी है इसके साथ।
इससे ही यह लेता रोटी,
आँखें इसकी छोटी-छोटी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *