हम किधर जा रहे हैं ?

हम किधर जा रहे हैं

क़यास लगाए जा रहे हैं,
कि हम ऊपर उठ रहे हैं,
क़ायम रहेंगे ये सवालात,
कि हम किधर जा रहे हैं?

कल, गए ‘मंगल’ की ओर,
फिर ‘चंदा-मामा’ की ओर,
ढोंगी हो गए, विज्ञानी बन,
कब लौटेंगे ‘मनुजता’ की ओर?

‘संस्कृति’, ‘संस्कार’ ठेके पर हैं,
‘देश’ और ‘शिक्षा’ ठेके पर हैं,
जनता, सिर्फ पेट भरकर खुश है,
‘सरकार’, ‘अदालत’ ठेके पर हैं।

‘आरामपसंद’, ‘पक्ष’ में बैठे हैं,
‘रज़ामंद’ लोग विपक्ष में बैठे हैं,
‘संसद’ की ‘बहस’, ‘शो-पीस’,
‘खि़दमतगार’ कुर्सी में बैठे हैं।


शैलेंद्र कुमार नायक ‘शिशिर’

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply