CLICK & SUPPORT

महामारी से भी मिला उपहार-समय के सदुपयोग की कला और जीवन शैली में सुधार।

महामारी से भी मिला उपहार-समय के सदुपयोग की कला और जीवन शैली में सुधार।

कोरोना जैसी महामारी फैली,
बदल गई, जीवन की शैली।।
समय का इसने सदुपयोग सिखाया,
जीने का नया ढंग समसाझा।

आज मैं नौरा छतवाल,आई हूँ,इस मंच पर कुछ विचारों का आदान-प्रदान करने, इस वैषविक महामारी का कुछ बखान करनें। काफी कुछ इस महामारी ने हमसे छीन दिया है। हमें लगता है कि यह हमारी प्रगति के मार्ग में बाधा बन गई है,पर जानते हो यह एक पहलू है। हमें दूसरे पहलू को भी भूलना नहीं है। यह महामारी,हमारी अंधाधुंध दौड़ में एक बैरीगेटबन कर आई है।

कोरोना वायरस चला जाएगा। अगर नहीं भी गया,तब भी हम इसी के साथ जी लेंगे,जैसे कई दूसरी बीमारियों के साथ जी रहे हैं। सच कहा है किसी ने कि दुख इंसान को माँजता है और उसे बेहतर बनाता है। आपदाएँ आती हैं और आती रहेंगी,पर इनके समय मनुष्य काम करना बिलकुल नहीं छोड़ सकता।

आज यह उक्ति भी सत्य सिद्ध हो गई कि ‘आवश्यकता’आविष्कार की जननी है।
महोदय! आज इस महामारी के कारण मनुष्य अपने घर तक सीमित जरूर है पर उसकी सोच उसके घर तक नहीं है,उसने इस बाधा का सामना करने के लिए लाइन ‘प्लेटफार्म’ढूँढ लिया है। आज ‘ज़ूम’पर ऑनलाइन क्लास से शिक्षा ली जा रही है। हम हर समय,समय की कमी की शिकायत करते थे। आज,हमारे पास काफी समय है,हम अपने भीतर की कला को सँवार सकते हैं, ज़िंदगी की भाग दौड़ को भूलकर, अपनों के बीच समय बिता सकते है।।

प्रकृति के सुन्दर दर्शन हमें इसी महामारी के दौरान ही हुए हैं। प्रदूषण रहित प्रकृति,नदियों का कल-कल करता स्वच्छ जल,हम कह सकते हैं कि हमने देखा है इसी महामारी के दौरान। सड़कों पर गाड़ियाँ कम हैं, और पौधे ज़्यादा। नदियों में मछलियाँ ज़्यादा हैं और कचरा कम। विवाह जैसे अवसरों पर अब लोगों की फिजूलखर्ची नहीं होती।

यही नहीं, खान-पान में भी सुधार लाई है यह कोरोना जैसी महामारी। लोग डर से ही सही,घर का सादा खाना,खाने लगे हैं,वरना तो लोगों की जीवन शैली इतनी विचित्र थी कि क्या कहूँ। बाहर से मंहगा खाना मँगवा कर खाना,फिर वह खाना खा-खा कर,उससे बेडौल बने शरीर को ‘जिम’ जाकर ठीक करने का प्रयास करना,लोगों के लिए ‘स्टेट्स सिंबल’बन गया था। कोरोना के फैलते हुए पैरों को देखकर लोग डरे हुए हैं,वे इसी महामारी के कारण ही सही,जीवन में सुधार लाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

मुझे दुःख है इस महामारी से होने वाले नुकसान का,परन्तु मैं जीवन के प्रति साकारात्मक सोच रखती हूँ और,इसीलिए,इससे होने वाले परिवर्तन मुझे प्रभावित करते हैं। तो चलो,आओ,सभी मिलकर ढूँढते हैं कोरोना के काले बादलों में एक इंद्रधनुष…।

खुशियों के लिए,
क्यूँ करूँ किसी का इंतजार,
मैं ही तो हूँ,
अपने जीवन की शिल्पकार,
चलो आज,
मुश्किलों को हराते हैं
और एक बार फिर इस महामारी में,
शिद्दत से मुस्कराते हैं…

  • नौरा छतवाल

CLICK & SUPPORT

You might also like