राजकिशोर धिरही द्वारा रचित मशहूर अभिनेता इरफान खान पर दोहे
दोहा-इरफान
फिल्मी नायक एक थे,बॉलीवुड की शान।
काम किए मकबूल में,अभिनेता इरफान।।
फिल्मी मेकर भी रहे,ऐसे थे फनकार।
याद करें इरफान को,प्रेमी हैं भरमार।।
पान सिंह तोमर सभी,करते रहते याद।
अभिनय था इरफान का,देते जिस पर दाद।।
कैंसर आया मौत बन,कैसे कब चुपचाप।
छीन लिया इरफान को,आँसू में हम आप।।
लेट गए सब छोड़ कर,प्रिय सबके इरफान।
मिला जिसे था पद्यश्री,अभिनय में सम्मान।।
अभिनेता जो श्रेष्ठ थे,कहते हम इरफान।
छोड़ गए तन देश को,फ़िल्म जगत सुनसान।
राजकिशोर धिरही
तिलई,जाँजगीर छत्तीसगढ़