शिव की महिमा

प्रस्तुत कविता शिव की महिमा भगवान शिव पर आधारित है। वह त्रिदेवों में एक देव हैं। इन्हें देवों के देव महादेव, भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधार आदि नामों से भी जाना जाता है।

शिव की महिमा


‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तू तो करे नंन्दी की सवारी।
मेरे भोले भण्डारी, तू तो है एक विषधारी।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तेरी महिमा है जग में सबसे न्यारी।
मेरे भोले भण्डारी, तुझे तो हैं भांग सबसे प्यारी।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तू तो पी जाये विष का प्याला।
तेरा जग से है नाता सबसे निराला।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तेरी भांग घोंघट-घोंघट हाथ में ठेक पड़ गयी।
अब तो तेरी भांग मुझे भी चढ़ गयी।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, संसार का हर प्राणीे तेरे आगे हो जाये नतमस्तक।
तेरे द्वार से खाली हाथ न गया कोई आज तक।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’

ओ मेेरे भोले, कैलाश पर बैठे तुम लगते हो निराले।
इस धरा पर तुम ही हो सबके रखवाले।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तेरी भंाग घोंघट-घांेघट हाथों में पड गये छाले।
मेरे भोले भण्डारी तुम तो हो गये हो विष के प्याले।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तुम ही हो मेरे अन्तर्यामी।
तुम ही हो समस्त जगत के स्वामी।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तुम ही हो जग के पालनहार।
भोले बस तेरा ही मैं ध्यान करू बारम्बार।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तेरी बारात के हैं अजब ठाट निराले।
जिसमें हर कोई बोले बम बम बोले।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तेरी शरण में लोटा भरकर दूध जो चढावे।
भोले वो तो तेरी सासों में ही ठहर जावे।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, इक कन्या कुँवारी जो तेरे सौलह सोमवार व्रत रख लियेे।
उसको तो तेरी असीम कृपा से अच्छा वर मिल जाये।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’
ओ मेरे भोले, तुम तो है पशु-पक्षियों के नाथ।
तुम जन-जन के हृदय मे बसे हो मेरे कैलाशनाथ।।
‘‘मैं तेरी भांग घोंघट-घोंघट हारी’’

CLICK & SUPPORT


श्रीमती मोनिका वर्मा
जिला-आगरा, उत्तर प्रदेश

CLICK & SUPPORT

You might also like