क्षितिज सूर्य

उषाकाल पर कविता /नीलम

उषाकाल पर कविता / नीलम

jivan doha

उषा के आगमन से रूठकर
निज तिमिर विभा समेटकर
ह्रदय मुकुल अपना सहेजकर
माधवी निशा कित ओर चली•••

सज सँवर वह दमक-दमक कर
तीखी नयन वह चहक-चहक कर
सुरभि का देखो सौरभ खींच कर
मादक सी चुनर ओढ़ चली•••

मंद-मंद मधु अधरों की लाली
अलसित देह अमि की प्याली
छोड़ विगत घाट पर अलबेली
बहती निर्झर वह चितचोर चली•••

प्राची का सूर्य खड़ा समीप
मृदुल किरणों का लेकर दीप
सहज सरल गुमसुम सरिता सी
अविरल आसव वह खोज चली•••

जीवन का वह संदेश सुनाती
आशा तृषा की बात बताती
स्व के अहं का अवरोध हटाती
नित नई नूतनता की ओर चली••••                     

 नीलम ✍

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *