widow

विधवा पर कविता

विधवा पर कविता का विषय अक्सर समाज की उन कठिनाइयों और चुनौतियों को दर्शाता है, जो एक महिला को अपने पति के निधन के बाद सहन करनी पड़ती हैं। ये कविताएँ उसकी आंतरिक पीड़ा, संघर्ष, समाज की कठोरता, और कभी-कभी उसके पुनर्जीवन और आत्म-सशक्तिकरण की भी कहानी कहती हैं।

विधवा पर कविता

Kavita-bahar-Hindi-doha-sangrah

जो वक्त से पहले हो जाती हैं विधवाएं

वे मांए जो वक्त से पहले हो जाती हैं विधवाएं
वे कभी- कभी बन जाया करती हैं प्रेमिकाएं
उनके अंदर भी प्रेम फ़िर से एक नए रंग में दाखिल होने लगता है
लेकिन उनका ये बदला रूप चुभने लगता है
ऐसे समाज ,परिवार और घर को
जो सिर्फ़ करते हैं बातें सतही
वे नहीं सहन कर पाते ऐसे बदलाव को जिसमें होती है उनकी छवि धूमिल
जिसे गढ़ा जाता रहा है ख़्वाहिशों की अधमरी पीठ पर
उन्हें चाहिए रहती ,सदा वो भोली गुड़िया जिसे अपने हिसाब से चलाया जा सके
जब तक विधवाएं अपने गुज़रे पति की याद में आंसू बहाती हैं
तब तक
बेचारी ,अबला ,अकेली ,कैसे काटेगी ज़िंदगी अकेले बोलकर ज़ाहिर करते हैं संवेदनाएं
लेकिन जब
वे ख़ुद को संवारने, स्व जीने की करती हैं कोशिश
तब दखता है दोगला रूप समाज का
कुल्टा ,चरित्रहीन ,बेशर्म ,घर का नाश करने वाली डायन आदि अनगिनत नामों को अपने नाम के पर्याय से दर्ज़ करवा चुकी होती हैं विधवाएं

विभा परमार,पत्रकार थिएटर आर्टिस्ट।
बरेली उत्तर प्रदेश।

विधवा

जीवन की राहों पर चली अकेली,
उसका सहारा छिन गया, बस यादें ही सजीली।
सपनों का संसार बिखर गया,
जीवन का साथी जब बिछड़ गया।

सजी थी जिस बगिया में खुशियों की बहार,
अब वहाँ सिर्फ़ दर्द का आलम है हर बार।
समाज की बेड़ियों में जकड़ी,
हर कदम पर सवालों से टकराती।

क्या उसकी हँसी अब गुनाह है?
क्या उसकी जिंदगी का अब यही सरताज है?
आँखों में आंसू, दिल में दर्द,
फिर भी जीने का करती है हर रोज़ मर्द।

अपनों ने भी उसे त्याग दिया,
उसके अस्तित्व को जैसे नकार दिया।
पर वो फिर भी हिम्मत से लड़े,
जीवन की इस कठिन राह पर बढ़े।

उसके दिल की गहराई में उमंग की लौ,
आशा की किरण से भरी हो नई भोर।
वो फिर से अपने पंख फैलाएगी,
नए सपनों की उड़ान भरेगी।

समाज के तानों से ऊपर उठकर,
अपने जीवन को नई दिशा देगी।
विधवा नहीं, एक सशक्त नारी,
जो अपनी ताकत से नया सूरज चढ़ाएगी।

यह कविता विधवा स्त्रियों की पीड़ा और संघर्ष को शब्दों में पिरोती है, साथ ही उनके आत्मविश्वास और पुनर्जागरण की उम्मीद को भी दर्शाती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *