माँ शारदे की कृपा

माँ शारदे की कृपा

अज्ञानता का नाश हो
ज्ञान का दीप जले
माँ शारदे की कृपा हो जाए
सफलता तब गले मिले।

निकाल लाता ज्ञान के मोती
उच्च हो जाती ज्ञान की ज्योति
माँ शारदे की कृपा जो होती
अब तक अज्ञानता में पले।

ज्ञान का कमल खिलता
अज्ञानता के सरोबर में
मेहनत से कर लूं हासिल
जो लिखा मुकद्दर में
माँ मेरी मन-मस्तिष्क की सुधी ले।

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply