जय शिव शम्भू कृपा करो

जय शिव शम्भू कृपा करो

जय शिव शम्भू कृपा करो
हम भक्तन के क्लेश हरो
जय शिव जय शिव ॐ नम:
ॐ नम: जय शिव जय शिव

1

पर्वत पर हरियाली तुम से
सागर में खुशहाली तुम से
गंगा हैं मतवाली तुम से
संतन के संताप हरो
हे शिव शम्भू कृपा करो

2

कृपा सिंधु है ह्रदय तुम्हारा
मांगो जो मिलता एक बारा
गदगद है जिसने भी पुकारा
मम मन अपनी ज्योति भरो
हे शिव शम्भू कृपा करो

3

जगत हेतु उपहार तुम्हारे
चाँद दिवाकर धरा सितारे
कहाँ एक दो अनगिन सारे
हमें उपकृत किया करो
हे शिव शंकर कृपा करो

4

ज्ञानवापि के ज्ञान तुम्हीं हो
अरि दल नहीं, महान तुम्हीं हो
धर्म ध्वजा सम्मान तुम्हीं हो
नंदी सम्मुख रहा करो
हे शिव शम्भू कृपा करो

5

ज़हर न हरदम पीना अब तुम
चुप्पी साध न जीना अब तुम
तोड़ो दानव सीना अब तुम
ज्योति पुंज मंदिर में भरो
हे शिव शम्भू कृपा करो

रमेश

Leave a Comment