हमारी भाग्य विधाता मां

यहाँ माँ पर हिंदी कविता लिखी गयी है .माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।

maa-par-hindi-kavita
माँ पर कविता

हमारी भाग्य विधाता मां

ना शब्द है ना कोई बात,
जो मां के लिए लिख पाऊं,
उसके चरणों में मैं,
नित-नित शीश झुकाऊं,
जग जननी है मां,
हमारी भाग्य विधाता मां।
गीली माटी की तरह ,
वो हमको गढ़ती है,
संस्कार की रौशनी ,
वो हममें भर्ती है,
कौन करेगा ये सब,
मां ही तो करती है।
कढ़ी धूप में शीतल छाया,
हरदम रहता मां का साया,
उसकी गोद में आकर ,
जन्नत का सुख मैंने पाया,
इतनी ममता लुटाती है,
और कौन ,मां ही करती है।
ममता की बरसात है वो,
प्यार की वो प्यास  है वो,
अपने बच्चों की खुशियों
की मुस्कान है वो,
मां तो मां है हमारे ,
जीवन की आधार है वो
कितनी रातें कितनी सपनों,
का उसने त्याग किया,
तब जाकर उसने हमारे ,
सपनो को साकार किया,
उसका मान और सम्मान करें,
चाहे कितना बलिदान करें ,
कभी भी ये कर्ज उतार,
नहीं पायेंगे,
उसकी श्रद्धा से शीश  हम ,
झुकाएगे,
मां तो सिर्फ मां है
नित -नित शीश झुकाएंगे।
पूनम दूबे अम्बिकापुर छत्तीसगढ़
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद