बापू जी तुम्हें नही भूले

  • Post category:Uncategorized
  • Post author:
  • Post last modified:April 24, 2024
  • Reading time:1 mins read

बापू जी तुम्हें नही भूले

mahatma gandhi

हम भूल गये रे हर बात,
बापू जी तुम्हें नही भूले।
सब कुछ किया देश के नाम
तुम्हारे सब काम नही भूले।।
हम भूल गये रे……………।

संघर्ष करके जीना सिखाया,
अपनें वतन को बचाया।
सब कुछ हमनें पाया मगर,
तेरे साथ ना झूला कभी झूले।।
हम भूल गये रे……………..।

उठाके अपनें गोद में हमको
सबको गले से लगाया।
खेलें हैं कितनें खेल मगर,
तेरे साथ ना खेल कभी खेले।।
हम भूल गये रे…………….।

तेरे सत्य-अहिंसा को लेकर
उस सीमा में ले जायेंगें।
हम सीनातान रहेंगें वहाँ,
जिस राह में दुश्मन हैं फैले।।
हम भूल गये रे……………।

उमेश श्रीवास”सरल”
मु.पो.+थाना-अमलीपदर
जिला-गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
पिन-493891
मोबाईल-9302927785
            9406317782

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply