चांदनी रात / क्रान्ति

चांदनी रात / क्रान्ति द्वारा रचित

चांदनी रात / क्रान्ति

चांदनी रात में
पिया की याद सताए
मिलने की चाह
दिल में दर्द जगाए।।

हवा की तेज लहर
जिगर में घोले जहर
कैसे बताऊं मैं तुम्हें
सोई नहीं मैं रातभर।।

दिल के झरोखे में
दस्तक देती हवाएं
देखकर हंसे मुझपर
दिल के पीर बढ़ाए।।

दिल पर रख के पत्थर
दर्द अपना छुपाया है
कैसे बताऊं तुझको मैं
तू कितना याद आया है।।

क्रान्ति,सीतापुर,सरगुजा,छग

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply