CLICK & SUPPORT

दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया
रिश्तों की तपिश से झुलसता चला गया
अपनों और बेगानों में उलझता चला गया
दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

कुछ अपने भी ऐसे थे जो बेगाने हो गए थे
सामने फूल और पीछे खंजर लिए खड़े थे
मै उनमें खुद को ढूंढता चला गया
दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

बहुत सुखद अहसासों से
भरी थी नाव रिश्तों की
कुछ रिश्तों ने नाव में सुराख कर दिया
मै उन सुराखों को भरने के लिए
पिसता चला गया
दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

बहुत बेशकीमती और अमूल्य होते हैं रिश्ते
पति पत्नी से जब माँ पिता में ढलते हैं रिश्ते
एक नन्हा फरिश्ता उसे जोड़ता चला गया
दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

अनछुये और मनचले होते हैं कुछ रिश्ते
दिल की गहराई में समाये
और बेनाम होते हैं कुछ रिश्ते
उस वक्त का रिश्ता भी गुजरता चला गया
दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

वक़्त और अपनेपन की
गर्माहट दीजिये रिश्तों को
स्वार्थ और चापलूसी से
ना तौलिये रिश्तों को
दिल से दिल का रिश्ता यूँ ही जुड़ता जायेगा
यही बात मै लोगों को बताता चला गया
दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

वर्षा जैन “प्रखर”
दुर्ग (छत्तीसगढ़)

CLICK & SUPPORT

You might also like