लक्ष्य पर ग़ज़ल – सुशी सक्सेना

कांटों भरा हो या फूलों भरा, जारी ये सफ़र रखना,
कदम जमीं पर हो, मगर आसमां पर नजर रखना।

मुश्किलों भरीं हैं, ये राहें जिंदगी की, ऐ साहिब
चैन न मिले तो उलझनों में ही हंसी बसर रखना।

खोने न देना होश, कामयाबियां जब कदम चूमे
गमों में दिल के टुकड़ों को अपने सभांल कर रखना

यूं तो काम आएंगे दोस्त, जिंदगी के हर मोड़ पर
जब साथ कोई न दे तो, तब दिल में सबर रखना।

सागर पार करके, पहुंच ही जाते हैं किनारे पर
डूबने लगो जब तो, बाहर निकलने का हुनर रखना

फुर्सत कहां मिलती है हमें, खुद को संवारने से
जरा अपने चाहने वालों पर थोड़ी सी खबर रखना।

सुशी सक्सेना

Leave a Comment