CLICK & SUPPORT

गरीबों पर कविता

गरीबों पर कविता

दौड़ने वाले पहिए थम गए,
चलने वाले कदम रुक गए।
लाए हैं उन अमीरों ने इसको,
गरीबों की आँखें नम कर गए।

ये कैसी गुलामी में फंद गए,
बड़े-बड़े योद्धा भी इसे डर गए।
थका बुझा सहमा सा मजदूर,
जिसका जीवन पूरा बिखर गए।

घायल पंछी की तरह पंख टूट गए,
जीवन जीना दूभर हो गए ।
हालात से उनको डर नहीं,
दो वक्त रोटी के लिए तरस गए।

CLICK & SUPPORT

You might also like