गर्मी बनी बड़ी दुखदाई

गर्मी बनी बड़ी दुखदाई

*सुबह सुहानी कहाँ गई अब,*
*दिन निकला दोपहरी आई ।*
*जलता सूरज तपती धरती,*
*गर्मी बनी बड़ी दुखदाई ।।*

ताल-तलैया नदियाँ झरनें,
कुँआ बावली सब सूख गए।
महि अंबर पर त्राहिमाम है,
जीवन संकट अब विकट भए ।।

*निज स्वार्थ पूर्ति हेतु मनुज भी,*
*धरती का दोहन करता है ।*
*इसी वजह से तपती धरती ,*
*जीवन संकट बन जाता है ।।*

तपती धरती कहती हमको,
अतिशय दोहन अब बंद करो।
हरा-भरा आच्छादित वन हो,
तुम ऐसा उचित प्रबंध करो ।।

✍ *केतन साहू "खेतिहर"**✍
  *बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.)*

~
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply