हिन्दी का शृंगार

हिन्दी का शृंगार


आ सजनी संग बैठ
आज तुझे शृंगार दूँ
मेरी प्रिय सखी हिंदी
मैं तुझको संवार दूँ ।

कुंतिल अलकों के बीच
ऊषा की सजा कर लालिमा,
मुकलित कलियों की वेणी
जूड़े के ऊपर टांग दूँ।
आ सजनी..।

ईश वंदन बेंदी शीशफूल
पावन स्तुतियों के कर्ण फूल,
अरुण बिंदु सजा भाल
गहन तम का अंजन सार दूँ।
आ सजनी..।
नथनी पे सजा दूँ तेरे
सद्भावों के सुन्दर मोती,
अधरों की सुन्दर लाली
को
स्वर की मधुर झनकार दूँ।
आ सजनी…।
सुन्दर कण्ठहार सजा
मातृभूमि यशगान,
बाहों का भूषण बन जाये
वीरों के शौर्य का बखान।
छापे तेरे शुभ्र वस्त्र पर
अरिरक्त के छाप दूँ।
आ सजनी …।
अनुपम सजीला हार
बन जाये शृंगार  रस,
संयोग वियोग के भावों
से सज जाये  आभूषण
प्रेम की अनोखी राह
के  राज सारे खोल दूँ।
आ सजनी..।

कोमल भावों के कंगन
किंकणी की शोभा संवार,
पद नूपुर से बज जाये
प्यार की मधुर झंकार।
मैं न्यौछावर तेरा यश गूँजे
तन मन तुझ पर वार दूँ।

पुष्पा शर्मा”कुसुम”

You might also like