जब होगा महक मिलन

जब होगा महक मिलन

मिला किताब में सूखा गलाब,
देख फिर  ताजगी सी आई।

याद आ गया वो सारा मंजर
फिर खुद से खुद ही शरमाई।

वो हसीन पल थे खुशियों भरा
साज बजा ज्यो रागिनी आई।

धड़कने दिल  की हुई बेकाबू
गात ने ली फिर से अंगड़ाई।

अब जब होगा “महक” मिलन
सोंच अंग में सिहरन भर आई।

  मधु गुप्ता “महक”

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply