मां की आंचल पर कविता

यहाँ माँ पर हिंदी कविता लिखी गयी है .माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।

मां की आंचल पर कविता

mother their kids
माँ पर कविता

मां तुने अपने आंचल में सृष्टि को समेटा है,
खुद दर्द सहके हमें जीवन दिया है,

पलकों के झूले में मुझको झूला दे,
लोरी सुना के तु फिर से सुला दे,

आंचल में तेरी है सारा जहाँँ,
वो मेरी प्यारी और न्यारी मां,

दौलत सोहरत सब है मेरे पास,
सिर्फ तु नहीं है मेरे पास,

वक्त बदल रहा है कि बदल रहे हम, जाने कौन सी मजबूरी है हमारी,

मां परीयों की कोई कहानी सुना दे,
मां चांद पर एक छोटा सा घर बना दे,

मां तेरी याद मुझे बहुत सताती है,
पास आ जाओ थक गया हूं बहुत,

मुझे अपनी आंचल में सुलाओ,
उंगलियाँ फेर कर मेरे बालों में एक बार,
फिर वही बचपन की लोरी सुनाओ ।।
✍?✍?
*परमानंद निषाद*

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply