मेरी प्यारी बहन पर कविता

मेरी प्यारी बहन पर कविता

आज तेरी विदाई है मेरी प्यारी बहन ।
अपनों से जुदाई है मेरी प्यारी बहन
आज तेरी विदाई है मेरी प्यारी बहन।

याद आते हैं वो प्यारे दिन,,
जब तू जातीं थी मुझसे झगड़,,
बाँध आँखों पे पट्टी मेरी,,
कहती आ अब मुझे तू पकड़,
सुन ना जा अब मुझे छोड़कर मेरी प्यारी बहन ।
जान तुझमे समायी है मेरी प्यारी बहन ।।
आज तेरी बिदाई है मेरी प्यारी  बहन।।

माँ पिताजी बहुत रो रहे,,
तेरे जाने का है उनको गम,,
आज चल जाएगी तो पर भी,,
प्यार ना होगा तुझसे कम,,
याद आएगी तू क्षण- क्षण मेरी प्यारी बहन।
जान तुझमे समायी है मेरी प्यारी बहन।
आज तेरी बिदाई है मेरी प्यारी बहन।

कैसी दुनिया की ये रीति है,,
ले जाएंगे तुझको तेरे पिया,,
पाला-पोशा माँ, बाबूजी ने,,
दान दूसरे को कर हीं दिया,,
जा तू ले ले सभी की दुआ मेरी प्यारी बहन।
जान तुझमे समायी है मेरी प्यारी बहन।।
अपनों से जुदाई है मेरी प्यारी बहन ।।

?बाँके बिहारी बरबीगहीया ?

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply