महान क्रिकेटर कपिल देव पर कविता

महान क्रिकेटर कपिल देव पर कविता

महान क्रिकेटर कपिल देव पर कविता

क्रिकेट के असली हीरो”कपिल देव”

क्रिकेट के इतिहास में ,
जिसने किया कुछ ऐसा काम।
विश्वकप हासिल करके,
रौशन किया देश का नाम।

क्रिकेट का जुनून नहीं उस वक्त,
आपने क्रिकेट के खेल को सजाया।
विश्वकप का खिताब जमाकर,
आपने देश का मान बढ़ाया।

हर भारतीय को गर्व है आप पर,
भारत माँ के लाल,
विश्व क्रिकेट में जग जीता आपने,
बेहतर किया कमाल।

भारत रत्न नहीं मिला आपको,
इसका कोई गम नहीं।
विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी,
आप किसी से कम नहीं।

पुरस्कार के मोहताज नहीं आप,
न इसका कोई संताप है।
खेल प्रेमियों के ह्रदय में बसे हो,
क्रिकेट के असली हीरो आप है।

✍️ रचनाकार-महदीप जँघेल ग्राम- खमतराई, खैरागढ़ जिला- राजनांदगांव(छ.ग)

महान क्रिकेटर कपिल देव

लॉर्ड्स के मैदान में
भारत का डंका बजाया
महान क्रिकेटर कपिल देव ने
विश्वकप जीतकर दिखाया

वेस्टइंडीज था महारथी
उसको भी धूल चटाया
क्रिकेट के इस महाकुंभ में
भारत का मान बढ़ाया

अद्भुत जीवट के आप खिलाड़ी
साहस का पाठ पढ़ाया
प्रतिद्वंदीयों की थी शामत आई
एक-एक कर सब को हराया

गर्व है हर हिंदुस्तानी को आप पर
चिर प्रतिक्षित गौरव दिलाया
बदल सकते हैं हम भी किस्मत
हर भारतीय को एहसास दिलाया

आप जैसा खिलाड़ी बनना
बड़े सौभाग्य की है बात
विरले ही मिलती है जग में
अनूठी जीवटता वाली यह सौगात

– आशीष कुमार मोहनिया बिहार

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *