समाजसेवी डिजेंद्र कुर्रे मदर टेरेसा सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए

समाजसेवी डिजेंद्र कुर्रे मदर टेरेसा सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए

समाजसेवी डिजेंद्र कुर्रे मदर टेरेसा सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए

बसना – बसना अंचल की युवा साहित्यकार एवं समाजसेवी डिजेंद्र कुर्रे को मदर टेरेसा सेवा रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए कविता बहार के संचालक आदरणीय श्री मनीभाई नवरत्न ने उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष बधाइयां एवं शुभकामनाएं संप्रेषित की है।

शांति फाउंडेशन गोण्डा उत्तर प्रदेश के द्वारा देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सतत रूप से सम्मानित किये जा रहें है। उसी कड़ी में मदर टेरेसा की जयंती के अवसर पर देश के उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवी को मदर टेरेसा सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। सेवारत्न सम्मान मानव सेवा में जिन्होंने अनुकरणीय कार्य किये है उनको नामित किया गया है।

जिसमें छत्तीसगढ़ से डिजेंद्र कुर्रे,महाराष्ट्र से विजय कुमार शाह,उत्तर प्रदेश से अमर कौशल,गुजरात से डॉ शैलेश वानिया,डॉ. गुलाबचंद पटेल,हिमांचल प्रदेश से लता हिमांचली,राजस्थान से डॉ सपना,नरसा राम,दिल्ली से डॉ सीमा मोहन,बिहार से लक्ष्मी कुमारी नागपुर से डॉ कविता परिहार,कर्नाटक से डॉ मलक्कपा अनीस महेश,उत्तर प्रदेश से प्राची यादव को दिया गया।

इस सुंदर आयोजन को शांति फाउंडेशन के प्रमुख सुनील आनन्द, गया आनन्द, एवं पिंकी देवी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।