नहीँ बताई
समाचारों में
अमितभ बच्चन की
लम्बाई भी बताई
अटल बिहारी वाजपेयी की
कविताई भी बताई
टाटा, बिड़ला, अम्बानी की
कमाई भी बताई
मोदी की लाखों के सूट की
सिलाई भी बताई
नेहरु के कपड़ों की
धुलाई भी बताई
संजय दत्त की जेल से
रिहाई भी बताई
पक्ष-विपक्ष की संसद में
खिंचाई भी बताई
परन्तु गरीबों की भुखमरी से
लड़ाई नहीं बताई
-विनोद सिल्ला©
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद