विश्वकप क्रिकेट पर कविता

विश्वकप क्रिकेट खेल का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हर चार साल में किया जाता है, जिसमें प्रारंभिक योग्यता के दौर में फ़ाइनल टूर्नामेंट तक होता है। यह टूर्नामेंट दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक है और इसे आईसीसी द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का प्रमुख कार्यक्रम” माना जाता है।

विश्वकप क्रिकेट पर कविता

विश्वकप क्रिकेट पर कविता

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 जीत के आह्वान के साथ सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित…..

विश्वकप जीत के दिखला दो

जीत के दिखला दो….,
अब के जीत के दिखला दो…..।
जीत के दिखला दो…..,
विश्वकप जीत के दिखला दो…..।

टीम रोहित के महादिग्गजों,
क्रिकेट महासपूतों तुम ।
बेट-बॉल का दिखा दो जलवा ,
विश्वखेल में श्रेष्ठतम तुम ।
भारत आयोजित विश्वकप को,
बाहर को अब, मत जाने दो ….।
जीत के दिखला दो….।
अब के जीत के दिखला दो ….।

लोहा अपना समस्त विश्व में,
भारत का तुम मनवाओ ।
दुनिया ने जो ,कभी ना देखा ,
क्रिकेट ऐसा दिखलाओ ।
विश्व ऊपर अपना ये तिरंगा ,
क्रिकेट में भी लहरा दो …।
जीत के दिखला दो ….

द्रविड़ की ये ड्रीम इलेवन ,
विश्वकप सरताज बने …।
हार्दिक, विराहु (विराट,राहुल),
शुभ-बुमराह(शुभमन) से ,
अक्षर ,शमी भी यही कहे ।
किशन-रवि(रविंद्र,किशन)
ईशान-ठाकुर तुम ,
सिराज-सूर्य को उजला दो …।
जीत के दिखला दो …..

क्वार्टर ,सेमी से बढ़कर तुमको ,
फाइनल जीत के लाना है ।
लक्ष्य भले कितना भी असंभव ,
तुमको वह तो पाना है ।
लक्ष्य को करके ‘ अजस्र ‘ विजित तुम,
विश्वकप अब जितला दो …।
जीत के दिखला दो….,
अब के जीत के दिखला दो…..।
जीत के दिखला दो…..,
विश्वकप जीत के दिखला दो…..।

विश्वकप क्रिकेट पर कविता
विश्वकप क्रिकेट पर कविता
  ✍️✍️ *डी कुमार--अजस्र(दुर्गेश मेघवाल ,बून्दी(राज.)*

क्रिकेट पर और कविता पढने के लिए क्लिक करें

https://kavitabahar.com/poem-on-cricket-in-hindi/hindi-kavita/

Leave a Comment