प्रधानमंत्री पर कविता
प्यारे बच्चों ! सुप्रभात
कल प्रधानमंत्री जी
आप लोगों के साथ सीधे वार्तालाप करेंगे
आप अनुशासित रहेंगे
मतलब इधर-उधर नहीं देखेंगे
अपने से कुछ भी नहीं बोलेंगे
प्रधानमंत्री जी की बातों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देंगे
चुपचाप प्रधानमंत्री जी की बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे
हम आपको कुछ प्रश्न देंगे
(जो प्रश्न हमें दिया जाएगा)
वे प्रश्न चुनिंदा बच्चों को दिए जाएंगे
(जो बच्चे दिखने में अच्छे हैं और अमीर घर से हैं)
आप केवल वही प्रश्न पूछेंगे जो दिए जाएंगे
(जिसके उत्तर भी लगभग सुनियोजित ही होंगे)
प्रश्नों को बोलने के लिए बच्चे बार-बार अभ्यास करेंगे
दूसरे दिन लोकप्रिय समाचार पत्र के मुखपृष्ठ पर
यह सूर्खी लगाई जाएगी
कि प्रतिष्ठित अमुक स्कूल के होनहार अमुक छात्र के द्वारा
देशहित में अमुक प्रश्न पूछा गया
छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री जी का वार्तालाप सार्थक रहा।
— नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
9755852479