save nature

पर्यावरण दिवस पर चौपाई/ बलबीर सिंह वर्मा ‘वागीश’

पर्यावरण दिवस पर चौपाई

save nature

बच्चे – बूढ़े सुन लो भाई,
पेड़ों की मत करो कटाई।
वृक्षों से मिलती है छाया,
गर्मी में हो शीतल काया।

सबने इनकी महिमा गाई,
मिलते हैं फल-फूल दवाई।
पेड़ों से ही वर्षा आती,
सब के मन को यह हर्षाती।

बात सभी को यह समझाना,
एक-एक को पेड़ लगाना।
मिलकर सारे पेड़ लगाओ,
भारत भू को स्वच्छ बनाओ।



*बलबीर सिंह वर्मा ‘वागीश’*

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *