शह-मात पर कविता-विनोद सिल्ला

शह-मात पर कविता

जाने क्यों
शह-मात खाते-खाते
शह-मात देते-देते
कर लेते हैं लोग
जीवन पूरा
मुझे लगा
सब के सब
होते हैं पैदा
शह-मात के लिए
नहीं है
कुछ भी अछूता
शह-मात से
लगता है
शह-मात ही है
परमो-धर्म
शह-मात है
कण-कण में व्याप्त
शह-मात ही है
अजर-अमर

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply