सरस्वती वन्दना

  • Post category:Uncategorized
  • Post author:
  • Post last modified:November 7, 2023
  • Reading time:1 mins read

सरस्वती वन्दना


विनती करता हूँ शारदे माता,विद्या का हमको वरदान दे  दे।
हम झुके तेरे चरणों में निशदिन,तेरा आसरा हम सबको दे दे।
विनती———
हर वाणी में सरगम है तेरा ,तू हमें स्वर का राग सिखा दे।
हर गीत बन जाए धड़कन,नृत्य पे सुर लय ताल मिला दे।
मन की वीणा के तार बजाकर, सुरमय संगीत हमारा कर दे।
विनती——— ।
हम गुणगान करते है तेरा,तू हमें सच की राह दिखा दे।
विनयशाली बन जाए हम सब,दिव्य बुद्धि का अमृत पिला दे।
मन में ज्ञान दीपक जलाकर,जगमग जीवन ‘रिखब’ का कर दे।
विनती——— ।
विनती करता हूँ शारदे माता,विद्या का हमको वरदान दे दे।
हम झुके तेरे चरणों में निशदिन,तेरा आसरा हम सबको दे दे।
स्वरचित एवं सर्वाधिकार सुरक्षित @रिखब चन्द राँका कल्पेश 
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply