सुसंस्कृत मातृभाषा दिवस पर कविता

मातृभाषा दिवस पर कविता

अपनी स्वरों में मुझको ‘साध’ लीजिए।
मैं ‘मृदुला’, सरला, ले पग-पग आऊँगी।।

हों गीत सृजित, लयबद्ध ‘ताल’ दीजिए।
मधुरिमा, रस, छंद, सज-धज गाऊँगी।।

सम्प्रेषित ‘भाव’ सतत समाहित कीजिए।
अभिव्यंजित ‘माधुर्य’, रंग-बिरंगे लाऊँगी।‌।

‘मातृभाषा’ कर्णप्रिया, ‘सुसंस्कृत’ बोलिए।
सर्व ‘हृदयस्थ’ रहूँ, ‘मान’ घर-घर पाऊँगी।।


शैलेंद्र नायक ‘शिशिर’

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply