Tag: आर के रस्तोगी

  • वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कविता

    एक निवासी व्यक्ति जो पिछले वर्ष के दौरान आयु में 60 या उससे अधिक हो गये हैँ, उन्हें वरिष्ठ नागरिक माना जाता है.

    विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस देश के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज के उत्थान और सीखने के लिए बहुत सारा ज्ञान लाने में किए गए प्रयासों और योगदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। हर साल विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

    इस वर्ष 2023, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की थीम ” वृद्ध व्यक्तियों के लिए मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के वादों को पूरा करना: पीढ़ियों तक ” है, जो विश्व स्तर पर वृद्ध लोगों की उनके अधिकारों के संदर्भ में अद्वितीय जरूरतों पर ध्यान आकर्षित करने का एक आह्वान है।

    वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कविता

    वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कविता

    करे सम्मान वरिष्ठ नागरिकों का,
    करे उनका हम सब ध्यान।
    मिलेगा उनका आशीष तुमको,
    और मिलेगा उनका तुमको ज्ञान।।

    धरोहर हैं वे हम सबकी,
    और तुम्हारी वे पहचान।
    एक दिन तुम भी बनोगे,
    उनकी अद्भुत अनोखी शान।।

    निवेदन है अपनी सरकार से,
    करे वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान
    आय कर से उन्हें मुक्त करे,
    और करे उनका कल्याण।।

    एक दिन तुम भी बनोगे,
    करना इसका भी ध्यान
    ऐसी परंपरा डाल दो तुम
    होता रहे सबका कल्याण।।

    ये कार्य क्रम चलता रहे,
    ऐसा करे हम सब प्रयास।
    मानव सबका सेवा धर्म है,
    विश्व करता रहे सदा विकास।

    आर के रस्तोगी
    गुरुग्राम