हम सब की है पाठशाला
मेरी, तुम्हारी हम सब की है पाठशाला,
अच्छी, सुन्दर और न्यारी हमारी पाठशाला।
पहली, दूसरी और तीसरी है कक्षा,
चौथी-पांचवीं मिलाकर हमारी पाठशाला।
गाँव के अंतिम छोर पास में है नाला,
नाम है छिर्राबाहरा हमारी पाठशाला।
चारों तरफ बना हुआ है बड़े-बड़े आहाता,
अच्छी, सुन्दर और न्यारी हमारी पाठशाला।
भोई, दीवान और सिदार सर जी से पड़ता है पाला,
तीनों गुरुजी हमें सिखाते हमारी पाठशाला।
मेरी, तुम्हारी हम सब की है पाठशाला,
अच्छी, सुन्दर और न्यारी हमारी पाठशाला।
✍️ लोकेश कुमार भोई
सहायक शिक्षक
प्राथमिक शाला छिर्राबाहरा
विकास खण्ड बसना
जिला महासमुन्द (छ. ग.)