रोटी
सांसरिक सत्य तो
यह है कि
रोटी होती है
अनाज की
लेकिन भारत में रोटी
नहीं होती अनाज की
यहाँ होती है
अगड़ों की रोटी
पिछड़ों की रोटी
अछूतों की रोटी
फलां की रोटी
फलां की रोटी
और हां
यहाँ पर
नहीं खाई जाती
एक-दूसरे की रोटी।
-विनोद सिल्ला
रोटी तू भी गजब है,
कर दे काला चाम।
देश छोड़ के हैं गए,
छूटे आँगन धाम।।
रोटी तूने कर दिए,
घर से बेघर लोग।
रोटी ही ईलाज है,
रोटी ही है रोग।।
रोटी तेरे ही लिए,
बेलें पापड़ रोज।
मोहताज तेरे सभी ,
तेरी ही नित खोज।।
रोटी सबसे है बड़ी,
इससे बड़ा न कोय।
रोटी बिन बेचैन सब,
कैसे पोषण होय।।
बड़ा धर्म रोटी बना ,
रोटी की है चाह।
जीवन भागम-भाग है,
रोटी की परवाह।।
सता रही रोटी सदा,
कर के बारा-बाट।
छूट गया घर-बार तक,
विसरे सारे ठाट।।
सिल्ला घर को छोड़ते,
रोटी कारण गाँव।
टोहाना ने दी मुझे,
आश्रय रूपी छांव।।
-विनोद सिल्ला©