कविता बहार के सेवा शर्तें
- कोई रचनाकार अपनी रचना को कविता बहार पर प्रकाशित करने के लिए हमें बाध्य नही कर सकता है ।
- कविता बहार में कविता प्रकाशन देवनागरी लिपि में ही किया जाता है. अतः हमें अन्य भाषा में रचना न भेंजे .
- कॉपीराइट का उल्लंघन ना करें। मौलिक व अप्रकाशित रचना ही कविता बहार में प्रकाशन हेतु भेज सकते हैं .
- स्टाफ की कमी से आपकी रचना प्रकाशन में विलम्ब हो सकती है.
- कविता बहार सम्मान पत्र रचनाकारों के उत्साहवर्धन के लिए प्रदान की जाती है,
- वेबसाइट में रचना प्रकाशन के लिए तत्कालीन काव्य प्रतियोगिता विषय अथवा समसामयिकी विषय ही भेजें.
- कविता प्रकाशन पूर्णतः निशुल्क है अतः कविता लेखन के बदले किसी भी उपहार पाने की उम्मीद ना रखें ।
उपरोक्त मानकों का पालन न करने पर कविता बहार के पास निम्न अधिकार हैं :
- कविता बहार आपके रचना को डिलीट कर सकता हैं ।
- मानकों का हनन किया गया है या नहीं, इस विषय में कविता बहार का निर्णय अंतिम होगा।
- मानकों का हनन होने पर आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो सकती है ।
- अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के सेक्शन में जाएँ। [ यहाँ पढ़ें …. ]