
तुम न छेड़ो कोई बात – कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”
तुम न छेड़ो कोई बात
न सुनाओ आदशों का राग
मार्ग अब हुए अनैतिक
हर सांस अब है कांपती
कि मैं डरूं कि वो डरे
हर मोड़ अब डरा – डरा रहा
कांपते बदन सभी
कांपती है आत्मा
रिश्ते हुए सभी विफल
आँखों की शर्म खो रही
बालपन न बालपन रहा
जवानी बुढ़ापे में झांकती
ये आदर्श अब न आदर्श रहे
न मानवता मानवता रही
अब राहों की न मंजिलें रहीं
डगमगाते सभी पाँव हैं
रिश्तों की न परवाह है
संस्कृति का ना बहाव है
संस्कारों की बात व्यर्थ है
नारी न अब समर्थ है
नर, पशु सा व्यर्थ जी रहा
व्यर्थ साँसों को खींच है रहा
कहीं तो अंत हो भला
कहीं तो अब विश्राम हो
कहीं तो अब विश्राम हो
कहीं तो अब विश्राम हो
बहुत ही सुंदर रचना लिखते हैं श्री अनिल कुमार गुप्ता ‘अंजुम’ जी. मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनायें.