विश्व परिवार दिवस पर कविता -अमिता गुप्ता

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। समूचे संसार में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाने लगा है। 1995 से यह सिलसिला जारी है। परिवार की महत्ता समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

परिवार

विश्व परिवार दिवस पर कविता -अमिता गुप्ता


15 मई को हम सब विश्व परिवार दिवस मनाते हैं,
क्या है महत्ता इस परिवार की यह हम आपको बतलाते हैं,
परिवार है एकता के सूत्र की माला,जिसमें हर सदस्य समाया है,
जीवन की नैया को रंग बिरंगे रंगों से सजाया है,
परिवार है हमारा रक्षा कवच,
जिसने ढाल की तरह हमारा अस्तित्व बचाया है,
जहां मिलता है दादी मां का प्यार,
बाबाजी का दुलार,सब माननीयों का आशीर्वाद,
इन सबकी दुआओं से घर रहता सदा आबाद।

आज इस आधुनिकीकरण के दौर में,
परिवार संयुक्त से एकल हो रहे,
नैतिक मूल्यों के ज्ञान को,
सब रफ्ता -रफ्ता खो रहे,
कहीं द्वेष बढा़,कहीं दंभ बढा़,
रिश्तो में निहित प्यार मिट गया,
घर में ना जाने कब फूट पड़ी,
भाई -भाई में रोष बढा़,
मां-बाप की अवहेलना शुरू हुई,
यह परिवार संकीर्णता में सिमट गया।


संकीर्ण मानसिकता से,
सब जन बाहर निकले,
कदम से कदम मिलाकर,
देश की नींव सुदृढ़ करें,
संयुक्तता की डोर से परिवारों में,
प्यार और सौहार्द का दीप जले,
अमिता आह्वान कर रही,
सब मिल परिवार दिवस की सार्थकता चरितार्थ करें,
अपनी चंद पंक्तियों से हम यही बताते हैं,
15 मई को हम सब विश्व परिवार दिवस मनाते हैं।।


—-✍️अमिता गुप्ता

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

This Post Has 0 Comments

  1. Umam

    👏🏻👏🏻

  2. Umam

    👏🏻👏🏻♥🔥

  3. Susheel Kumar

    बहुत ही सुन्दर कविता

  4. Ekta Gupta

    संयुक्तता की डोर से परिवारों के बीच प्यार और सौहार्द का दीप जले,
    विश्व परिवार दिवस पर रचित सुंदर रखना।।

  5. Ankita

    संयुक्तता की डोर से परिवारों में,
    प्यार और सौहार्द का दीप जले……..
    सुंदर रचना

  6. Garima

    Amazing poem 👍👍

  7. Richa

    परिवार है हमारा रक्षा कवच, जिसने ढाल की तरह हमारा अस्तित्व बचाया है…..👌👌

  8. Pranjali

    बड़ी ही सुन्दर कविता!!👌🏻👌🏻

  9. Ayush Gupta

    Fabulous

  10. Ayush Gupta

    Very nice 👍👍

  11. Arpit

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

  12. Amita

    आप सभी के द्वारा कविता के दर्शन एवं उत्साह वर्धक समीक्षा हेतु आप सभी को धन्यवाद,
    आप सभी को विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

  13. Ankit

    Wonderful poem, you have such a powerful way with words. Keep it up.
    Thank you for sharing…

Leave a Reply