वोट -विनोद सिल्ला

वोट- विनोद सिल्ला

तेरा वोट उन्हें
बैठा देगा
सिंहासन पर
लगा देगा
उनकी गाड़ी पर
लाल बत्ती
वो अपनों को
ठेके दिलवाएंगे
आला अधिकारियों की
कसरत करवाएंगे
लूट-लूट के वतन को खाएंगे
पूरे पाँच साल
बदले में
तुझे क्या मिलेगा
बस एक बोतल शराब
जिसका नशा
मतदान के तुरंत बाद
उतर जाएगा.

-विनोद सिल्ला©

Leave a Comment