अंतः प्रेरणा कविता

यह रचना उल्लाला छंद है जो अंतः प्रेरणा से संबंधित है।
कवयित्री पद्मा साहू “पर्वणी”
खैरागढ़ छत्तीसगढ़

प्रेरणा दायक कविता

अंतः प्रेरणा

निज उर की अंतः प्रेरणा, सम्मोहक उद्धार है ।
अंतः पुर का आत्म बल , मनुज विजय आधार है।।

मन प्रेरित अंतः प्रेरणा , पूरित करती लक्ष्य है।
आवेगो की पहचान कर , नाहक करती भक्ष्य है।।

जागृत कर अंतः प्रेरणा , मूल पाप का जान लो ।
छल छिद्र कपट को त्यागकर, मूल धर्म पहचान लो।।

निज भुजबल से ही बल मिले, छोड़ो दूजे आस को ।
तरंगिणी अंतः प्रेरणा, फिर क्यों तड़पे प्यास को।।

आत्मशक्ति अंतः प्रेरणा, सुखकर अंतर्ध्यान है।
तज जागृत स्वप्न सुसुप्त को, तुर्यातित सत ज्ञान है।।

पद्मा साहू ” पर्वणी”
खैरागढ़ राजनांदगांव छत्तीसगढ़

You might also like