दुर्गा या आदिशक्ति हिन्दुओं की प्रमुख देवी मानी जाती हैं जिन्हें माता, देवी, शक्ति, आध्या शक्ति, भगवती, माता रानी, जगत जननी जग्दम्बा, परमेश्वरी, परम सनातनी देवी आदि नामों से भी जाना जाता हैं।शाक्त सम्प्रदाय की वह मुख्य देवी हैं। दुर्गा को आदि शक्ति, परम भगवती परब्रह्म बताया गया है।
आदि भवानी
नवदुर्गा नव रूप है ,
नित नव पुण्य प्रकाश ।
साधक जन के हृदय से ,
तम मल करती नाश ।।
तम मल करती नाश ,
विमलता से मति भरती ।
उज्ज्वल सतत् भविष्य ,
नाश दुर्गुण का करती ।।
कह ननकी कवि तुच्छ ,
अरे मन माँ के गुण गा ।
अद्भुत शक्ति अनंत
संघ हैं श्री नवदुर्गा ।।
~ रामनाथ साहू ” ननकी “
मुरलीडीह
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद