गुरू घासीदास छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के गिरौदपुरी गांव में पिता महंगुदास जी एवं माता अमरौतिन के यहाँ अवतरित हुये थे गुरू घासीदास जी सतनाम धर्म जिसे आम बोल चाल में सतनामी समाज कहा जाता है, के प्रवर्तक थे। विकिपीडिया
गुरु घासीदास बाबा पर हिंदी कविता
सन्देशा गुरुदेव का,
मानव सभी समान।
सत्य ज्ञान जो पा सकें ,
वह ही है इंसान ।।
वह ही है इंसान,
ज्ञान को जिसने जाना ।
मानव सेवा धर्म,
ज्ञान को सबकुछ माना ।।
कह डिजेंद्र करजोरि,
नही हो अब अन्देशा।
सदा बढ़ाये मान ,
अमर है गुरु सन्देशा।।
~~~~~●●●●~~~~~~~~
रचनाकार-डिजेंद्र कुर्रे “कोहिनूर”
पीपरभावना,बलौदाबाजार (छ.ग.)
मो. 8120587822