हैप्पी हैप्पी क्रिसमस टू यू – मनीभाई नवरत्न
रंग बिरंगी शाम है ,
जो ईश्वर के नाम है ।
आए थे मिलने हमें,
इसी दिन यीशु
हैप्पी हैप्पी क्रिसमस टू यू ,
मेरी मेरी क्रिसमस टू यू.
दोस्तों को ,बच्चों को या रिश्तेदार को
चलो उनके लिये कोई नया उपहार हो
उनकी खुशी से ही हमारी खुशियां
प्यार से भर देंगे ,ये हमारीे दुनिया ।
सांता क्लॉज बनके फिरे मैं और तू।
हैप्पी हैप्पी क्रिसमस टू यू ,
मेरी मेरी क्रिसमस टू यू….
क्रिसमस ट्री सजाएं हम दिये रोशनी सेI
सारा चर्च संवारे , फूल और झांकियों से
मौज मस्ती करें ,लबों पर मुस्कान हो
यीशु को याद करे मन में सम्मान हो
सर्दी का त्यौहार ये, भीगे मैं और तू ..
हैप्पी हैप्पी क्रिसमस टू यू ,
मैरी मैरी क्रिसमस टू यू….
मिलके करें दुआएं ,सबका कल्याण हो ।
सद्भावना से भरा , ये जहान हो।
आओ यीशु के सामने ,करें ये प्रार्थना।
हमारी सारी गलतियाँ, हे प्रभु मिटाना ।
माफ करेगा वो , उसके बेटे मैं और तू।
हैप्पी हैप्पी क्रिसमस टू यू ,
मैरी मैरी क्रिसमस टू यू….