जय हिंद जय भारत

23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है और भारत में मनाया जाता है। इस दिन 1931 को तीन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव थापर को अंग्रेजों ने फांसी दी थी।

महात्मा गांधी की स्मृति में। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा गांधी की हत्या कर दी गयी थी। महात्मा गांधी के सम्मान में 30 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर शहीद दिवस मनाया जाता है।

जय हिंद जय भारत

Independence-Day-Indian-Flag

जय हिंद जय भारत
माँ का आँचल
रक्त रंजित है
आतंक के औजारों से
धुल जाए ।
लहू का कतरा कतरा
हमें वो मरहम बनना है
देश के खातिर
मिट जाए हम।
वही तीर
बस तरकश में
गूँज उठे
पैगाम अमन का
ऐसी प्राचीर बनना है ।
जय हिंद जय भारत
जन जन का ये गान हो
वंदे मातरम वीर शहीदों
तुम भारत की शान हो
अहले वतन
अब आपस में
उलझनें का वक्त नहीं
दो कदम तुम
दो कदम हम।
बढ़ाये अब
मिलाकर हाथ
वतन की सुरक्षा में
लगायें हम ।


अनिता मंदिलवार सपना
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़

You might also like