जल संरक्षण पर कविता

जल संरक्षण पर कविता

आओ जल की तलाश करें,
जीवों के लिए खास करें ।
इसकी महत्ता को पहचानें,
जल बचाने की बात करें ।

आओ नल टोटी को बंद करें,
जरूरत तक ही उपयोग करें।
जल संरक्षण के बारे में,
मिलकर यह संवाद करें।

आओ मानव कर्म करें,
फल की चिंता न करें ।
अपना कर्तव्य चलो निभाएं,
जल संरक्षण पर अभियान चलाएं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
रचनाकार – डिजेन्द्र कुर्रे“कोहिनूर”
पीपरभवना,बलौदाबाजार (छ.ग.)
मो. 8120587822

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

This Post Has One Comment

  1. Chandramohan Kisku

    मानव को सुन्दर और अति आवश्यक सन्देश और आह्वान करती एक कविता

Leave a Reply