कृष्ण रंग रंगी मीरा /अर्चना पाठक

कृष्ण रंग रंगी मीरा/ अर्चना पाठक

shri Krishna
Shri Krishna

तज महल अटारी ,कर सितार लिये

गली गली श्याम संग घूमी मीरा ।

वीणा के तार कृष्ण दास हुये

भक्ति के रंग में रंगी मीरा ।

पराधीनता की गहरी टीस लिये।

विरक्ति के गीत में रमी मीरा।

परिजनों के क्रोध और विद्रोह सहे।

सदा कृष्ण भक्ति में लीन मीरा।

मर्यादा तोड़ने के लाँछन  लगे।

फिर भी नारी चरित्र में कुलीन हीरा ।

सदा कृष्ण भक्ति में लीन मीरा…

अर्चना पाठक
अम्बिकापुर

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply