जब तक तन में प्रान

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 15 August Independence Day
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 15 August Independence Day

करो लोकहित तुम मनुज जब तक तन में प्रान

देश सदा उन्नति करे ,
मन में लेना ठान ।
करो लोकहित तुम मनुज ,
जब तक तन में प्रान ।।

है स्वतंत्र यह देश है ,
बनो नहीं अंजान ।
निर्भर होना छोड़ तू,
इसकी बन पहचान ।।

जाति-पाति के भेद से ,
रहो सदा ही दूर ।
एक देश के लाल हो ,
होना मत मजबूर ।।

देश तिरंगा नित लहर ,
भारत विजय महान ।
जो कुर्बानी दे गये ,
उनके गौरव जान ।

मनोरमा चन्द्रा रायपुर

0 thoughts on “जब तक तन में प्रान”

Leave a Comment