जब तक तन में प्रान

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 15 August Independence Day
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 15 August Independence Day

करो लोकहित तुम मनुज जब तक तन में प्रान

देश सदा उन्नति करे ,
मन में लेना ठान ।
करो लोकहित तुम मनुज ,
जब तक तन में प्रान ।।

है स्वतंत्र यह देश है ,
बनो नहीं अंजान ।
निर्भर होना छोड़ तू,
इसकी बन पहचान ।।

जाति-पाति के भेद से ,
रहो सदा ही दूर ।
एक देश के लाल हो ,
होना मत मजबूर ।।

देश तिरंगा नित लहर ,
भारत विजय महान ।
जो कुर्बानी दे गये ,
उनके गौरव जान ।

मनोरमा चन्द्रा रायपुर

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply