माघ शुक्ल की तीज तिथि पर कविता
माघ शुक्ल की तीज तिथि,
सब तीनों से श्रेष्ठ।
इसके व्रत से पा रहे,
साधक सुफल यथेष्ठ ।।
लिखा भविष्य पुराण में,
माघ शुक्ल की तीज।
तिथि नारी जो व्रत रखे,
तो पाती सब चीज।।
माँ गौरी की कृपा से,
सुप्त भाग्य भी जाग।
कर देता अतिशय प्रबल,
दुर्बल हुआ सुहाग।।
व्रत करती है जो बहन,
धन, सुख, पुत्र अनूप।
लक्ष्मी जी घर पर बसें,
खिल जाता है रूप।।
दीर्घ आयु भी प्राप्त कर,
सबका दे सुख भाग।
घर के प्राणी के लिए ,
करती सम्यक त्याग।।
पद्म पुराण बता रहे,
मन्वंतर यह तीज ।
इसमे दान करें सदा,
अति आवश्यक चीज।।
ईंधन, कम्बल, वस्त्र,धन,
स्वर्ण, अन्न, तिल दान।
करने वाले नारि-नर,
होते बहुत महान।।
माघ, भाद्र, बैसाख की,
यही तीज उपवास।
करने का फल स्वर्ग मे,
मिलता बिना प्रयास।।
एन्०पी०विश्वकर्मा, रायपुर 🙏