मेरा सपना सबकी खैर

  • Post category:Uncategorized
  • Post author:
  • Post last modified:October 13, 2023
  • Reading time:2 mins read

मेरा सपना सबकी खैर

सरहद पर न हो दीवारें, मिट जाये हर दिल से बैर,

चलो बुझा दे सब अंगारे, मेरा सपना सबकी खैर |

मेरे सपनों की दुनिया में, प्यार रहे बस प्यार रहे

मिटें द्वेष की सब रेखाएं, प्यार हमारा यही कहे

रह जाये न कोई ग़ैर —2

चलो बुझा दे सब अंगारे, मेरा सपना सबकी खैर |

एक दूजे के दिल में हम, शरबत सा घुल कर देखें

नेह की बारिश में भीगे, हम पर्वत सा धुल कर देखे

धुल जाये मन का सब मैल —2

चलो बुझा दे सब अंगारे, मेरा सपना सबकी खैर |

दिल में प्यार भरें हम इतना, नफ़रत न रह जाये

मानव फिर मानवता को, सच्चे मन से अपनाये

विश्व शांति की उठी लहर —–2

चलो बुझा दे सब अंगारे, मेरा सपना सबकी खैर |

आतंकी गतिविधियों को मिले कहीं न पानी-खाद

बंद हो बारूदों की खेती, रह जाये न कहीं फ़साद

उगल सके न कोई जहर —2

चलो बुझा दे सब अंगारे, मेरा सपना सबकी खैर |

प्रेम नेह समरसता होगी, जब आने वाले कल में

आदरभाव रहे शामिल, जीवन के दुर्लभ पल में

सबका जीवन हो बेहतर —–2

चलो बुझा दे सब अंगारे, मेरा सपना सबकी खैर |

सोने की चिड़िया वाला बाला भारत फिर हमें बनाना है

विश्व पटल पर छा जाये, ऐसा परचम लहराना है

कोशिश से निकलेगा हल —-2

चलो बुझा दे सब अंगारे, मेरा सपना सबकी खैर |

उमा विश्वकर्मा कानपुर, उत्तर प्रदेश

मो. ९५५४६२२७९५

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply